दिल्ली के करोल बाग स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
न्यूज डेस्क, नई दिल्ली ।। दिल्ली के करोल बाग में एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि ये आग करोल बाग के बीडनपुरा में एक कपड़े प्रेस करने की फैक्ट्री में लगी है। आग इतनी भीषण थी कि इसने अपनी चपेट में 4 लोगों को ले लिया साथ ही 1 गंभीर रूप से घायल है। आग की चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हुई उनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मृत की पहचान 55 साल के बागन प्रसाद, 40 साल के नरेश, 20 साल की आरती और 40 साल की आशा के रूप में हुई है।
अभी तक जो जानकारी मिली उसमें बताया जा रहा है कि ये घटना करीब साढ़े 12 बजे हुई। उस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी कपड़ों को स्टीम दे रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौक पर पहुंची। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है साथ ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।